MEHANDI TIPS

hand, indian wedding, heena-3952383.jpg

F.A.Q.

Mehandi Tips

नेचुरल मेहंदी ब्राइडल को लगाई जाती है वह बहुत ही अच्छे मेहंदी से चुनी जाती है और और वह केमिकल फ्री होती है उसमें उसको हम दो तीन दिन पहले galate हैं और उसके बाद जिस दिन मेहंदी लगनी होती है उसको काफी देर तक मिक्स किया जाता है ताकि की उसमें किसी भी तरह का गांठ ही न रह jaye उसमें हम मेहंदी का तेल लगते हैं जो की नेचुरल आयल होता है ताकि मेहंदी का कलर और गहरा हो जाए और मेहंदी को और कलर को गहरा करने के लिए हम चाय के पानी में चीनी मिला कर के use करते हैं ताकि मेहंदी का कलर बहुत गहरा आये और और वह ज्यादा से ज्यादा सुंदरता प्रदान करें इस तरह की नेचुरल मेहंदी होती 

1.असल में हमारे हाथों में रचने वाली मेहंदी न केवल हमारे हाथों को खुबसूरत बनाती है बल्कि यह हमारी संस्कृति का भी अहम हिस्सा है।  इसे हमारे जीवन में आने वाली खुशियों के प्रतीक   माना जाता है इसीलिए विवाह के समय इसे लगाना बेहद जरुरी होता है। हमारे यहाँ यह मान्यता है कि मेहंदी का रंग जितना खिलकर आता है या फिर गहरा होता है, dulhan ko utna hi khushia aur prem milega  इसीलिए शादी के समय जब दुल्हन हमारे घर आती है तो सभी बड़े गौर से उसके हाथों की मेहंदी को देखते है की इसका रंग कितना गहरा है। 

2.शादी के समय दूल्हा दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाना इसीलिए भी जरुरी होता है क्योंकि इसे उनके जीवन के साथ-साथ उनके परिवारों के बीच प्यार और स्नेह का भी प्रतीक माना जाता है। मेहंदी को बहुत ही पवित्र समझा जाता और ताकि लोगों को शादी के समय जब दुल्हन को यह लगाई जाती और तू जा कोई अच्छे पनका और पवित्र होने का एहसास कराती और साथी साथ एक नै माहौल का आनंद भी देती और जिससे की लोगों का जीवन खुशियों से भर जाए इसीलिए दुल्हन को यह लगाई जाती 

3. हमारे यहाँ यह भी मान्यता है की दुल्हन के हाथों की मेहंदी जितने ज्यादा दिनों तक हाथों पर लगी रहेती है, उतना ही दोनों के जीवन में खुशियां आती है।मेहंदी को बहुत ही पवित्र समझा जाता और  eskliye  dulhan को शादी के समय जब दुल्हन को यह लगाई जाती और esse  अच्छे पनका और पवित्र होने का एहसास कराती और साथी साथ एक नै माहौल का आनंद भी देती और जिससे की लोगों का जीवन खुशियों से भर जाए इसीलिए दुल्हन को यह लगाई जाती hai

मेहंदी का कलर न आये तो एक तरीका और जैसे की जो खाने वाला चुना होता और जो अक्सर pan की दूकान पैर मिल जाता और उसको लेकर के और एक चम्मच हल्दी लेकर के थोड़ा सा चुना ले कर के और थोड़ा सा सरसों का तेल लेकर के उनको मिलाने चाहिए और फिर उसको अप्लाई करना चाहिए जहाँ ब्राइडल मेहंदी का कलर नहीं आया और हाथों पैर और एक घंटे तक सूखने देना चाहिए उसके बाद जब वह छूट जाएगा अपने आप तो आप देखोगे की कलर पहले से ा काफी अच्छा आ चूका chuna bhut thodi matra mai lagana chahie tel aur haldi ki matra zayda honi chahiye

मेहंदी हटाने के लिए निम्बू के प्रयोग से मेहंदी हटा सकते हैं इसके लिए एक neembu le  और उसको  ४ से ५ मिनट जहाँ जहाँ पैर मेहंदी के दाग और रहे हैं और पैर रगड़ दो तीन दिन करें और दो तीन दिन के अंदर मेहंदी के दाग hat जाएंगे

नेचुरल मेहंदी कैसे होती है और  use कैसे करे ताकि कलर काफी समय तक रहे कैसे पहचाने की हम कोनसे मेहंदी आर्टिस्ट का सिलेक्शन  करे आपको हर बार हो आसानी और आप लगवाए मनपसंद मेहंदी हर बार

नेचुरल मेहंदी कैसे होती है और  use कैसे करे ताकि कलर काफी समय तक रहे कैसे पहचाने की हम कोनसे मेहंदी आर्टिस्ट का सिलेक्शन  करे आपको हर बार हो आसानी और आप लगवाए मनपसंद मेहंदी हर बार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button